मंगलवार, 2 सितंबर 2025

लखनऊ : साइबर लुटेरों ने संयुक्त खाते से 4.16 लाख रुपए किया पार,रिपोर्ट दर्ज।।||Lucknow : Cyber ​​robbers stole Rs 4.16 lakh from a joint account, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर लुटेरों ने संयुक्त खाते से 4.16 लाख रुपए किया पार,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले एक पिता पुत्र ज्वाइंट खाताधारक के खाते में साइबर जालसाजों ने आनलाइन 4,16,305 रूपये पार कर दिया।
विस्तार:
थाना आलमबाग इस्पेक्टर सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित बडा बरहा निवासी आसिफ अली के अनुसार उनके पुत्र मो सफीर आसिफ का ज्वाइंट खाता है किसी ने उनके पुत्र को आनलाइन बहका कर 4,16,305 रूपये ट्रांसफर करा लिए। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल सहित आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।