मंगलवार, 2 सितंबर 2025

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 20 किलोमीटर लंबा महाजाम, गुरुग्राम-नोएडा में बारिश से हाहाकार!!

शेयर करें:

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 20 किलोमीटर लंबा महाजाम, गुरुग्राम-नोएडा में बारिश से हाहाकार!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गुरुग्राम। NCR में सोमवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। गुरुग्राम में लगातार तीन घंटे तक हुई तेज बरसात के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मानेसर, रामपुर नोरंगपुर और नरसिंहपुर इलाके जलमग्न हो गए, जिससे यातायात पूरी तरह चरमरा गया।


यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत इफको चौक फ्लाईओवर से लेकर सिरहोल बॉर्डर और मानेसर तक देखने को मिली, जहां करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस जाम में फंसे लोग घंटों से बेबस होकर आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।


बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

  • जगह-जगह पानी भरने से छोटे वाहन बंद हो गए।
  • ऑफिस टाइम पर सड़क पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं।
  • नोएडा और दिल्ली के कई हिस्सों में भी बारिश से सड़कें तालाब जैसी नजर आईं।


यात्रियों की परेशानी

रोजाना दिल्ली-जयपुर हाईवे से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि बारिश के साथ ही सड़क की खस्ताहाल स्थिति और जलभराव ने हालात बिगाड़ दिए। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।