थाना सेक्टर-63 पुलिस की बड़ी सफलता – 04 वांछित चोर गिरफ्तार, चोरी के 07 डेनिम फैब्रिक रोल व छोटा हाथी बरामद!!
दो टूक :: नोएडा, 20 सितम्बर 2025
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 04 शातिर वांछित चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए 07 डेनिम फैब्रिक रोल तथा घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन बरामद किया है।
गिरफ्तारी थाना क्षेत्र सेक्टर-63 स्थित टॉयोटा शोरूम के सामने अंडरपास से की गई। इस संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 420/2025 धारा 306 बीएनएस पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- कृपाशंकर पुत्र चन्दनलाल निवासी उन्नाव (उम्र 35 वर्ष), हालपता-छिजारसी कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, नोएडा।
- सोनू दास पुत्र नागेन्द्र दास निवासी जिला वैशाली, बिहार (उम्र 32 वर्ष), हालपता- कम्पनी जी-207, सेक्टर-63, नोएडा।
- सद्दाम पुत्र इदरीश निवासी जनपद हापुड़ (उम्र 21 वर्ष), हालपता- मसूरी, जिला गाजियाबाद।
- नसीम पुत्र शकील अहमद निवासी जिला बरेली (उम्र 32 वर्ष), हालपता- एकता विहार, थाना पल्ला, जिला फरीदाबाद (हरियाणा)।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
- मु0अ0सं0: 420/2025
- धारा: 306/317(2) बीएनएस
- थाना: सेक्टर-63, नोएडा
- कमिश्नरेट: गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण
- चोरी के 07 डेनिम फैब्रिक रोल
- घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन नं. DL 1L AA 1389