सुल्तानपुर :
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर ।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर थाना दोस्तपुर क्षेत्र स्थित माइल स्टोन 157.4 के पास रविवार को हादसा हो गया। कानपुर से फल लादकर मुबारकपुर जा रही पिकअप (UP 78-HN 7304) का टायर पंचर हो गया था। चालक रवि कुमार पुत्र बलबीर गौतम निवासी कानपुर नगर ने गाड़ी को पीली पट्टी के अंदर खड़ा कर मरम्मत शुरू की थी।इसी बीच पीछे से आए अज्ञात ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी और गाजीपुर की ओर भाग गया। टक्कर से पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आगे जाकर सड़क किनारे बनी संरचना से टकरा गई। गनीमत रही कि चालक सुरक्षित बच गया।घटना की सूचना पर ईगल पेट्रोलिंग नंबर 6 और 13 के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। फल सड़क किनारे बिखर जाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। आवागमन फिलहाल सुचारु है।