🚨 सेक्टर-58 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 03 शातिर अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद!! 🚔
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा पुलिस की अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही
दो टूक :: थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सोसाइटियों, बंद पड़े फ्लैट/मकानों और मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 03 अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- मोनू उर्फ अनिल पुत्र रूप किशोर (निवासी भलस्वा डेयरी, दिल्ली)
- बबलू उर्फ कलुआ उर्फ संतोष उर्फ सोमचन्द उर्फ पंकज उर्फ कल्टा पुत्र मोहनलाल (निवासी भलस्वा डेयरी, दिल्ली)
- रघु उर्फ गोलू उर्फ रौकी उर्फ कुलदीप उर्फ पवन पुत्र राजकुमार (निवासी प्रहलाद विहार, रोहिणी, दिल्ली)
बरामदगी
- माइक्रोमेक्स एलईडी टीवी (43 इंच)
- घटना में प्रयुक्त आई-20 कार व फर्जी नंबर प्लेट
- एचपी लैपटॉप मय चार्जर
- 08 घड़ियाँ, 05 गिलास, 02 पाजेब, 01 ब्रेसलेट, 02 कान की बाली
- पुराने/नए चांदी के सिक्के व नकदी
- मंदिर के दानपात्र से चोरी किया गया कैश
- कटर व पेचकस जैसे औज़ार
मामले का खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि इन्होंने सेक्टर-62 स्थित फ्लैट और मंदिर में चोरी की वारदात की थी। इसके अलावा, इन्होंने सेक्टर-31 निठारी से भी मकान में चोरी करना कबूल किया है।
आपराधिक इतिहास
तीनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट व अन्य गम्भीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
👉 पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की टीम द्वारा अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी है।।