गौतमबुद्धनगर: युवराज मेहता मौत केस में सख़्त जांच: SIT, पुलिस कमिश्नर और DM मौके पर, 5 दिन में आएगा फैसला!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में हुई युवा इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने जांच को निर्णायक मोड़ पर पहुँचा दिया है। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर के नेतृत्व में SIT की टीम ने पहले नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में करीब दो घंटे तक सघन पूछताछ और मैराथन बैठक की, जिसमें घटना से जुड़े प्रशासनिक और तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इसके बाद SIT की टीम सीधे सेक्टर-150 स्थित घटनास्थल पर पहुँची। मौके पर नोएडा की पुलिस कमिश्नर, गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम और अन्य आला प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। घटनास्थल पर गहन निरीक्षण और जांच जारी है, जहाँ सुरक्षा इंतज़ामों, स्थल की परिस्थितियों और संबंधित विभागों की भूमिका को बारीकी से परखा जा रहा है।
SIT ने स्पष्ट किया है कि जांच का उद्देश्य यह तय करना है कि युवराज मेहता की मौत एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा थी या फिर किसी स्तर पर गंभीर लापरवाही का परिणाम। टीम ने संकेत दिए हैं कि अगले पांच दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी, जिसके बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय की जाएगी।
युवराज मेहता की मौत के बाद प्रशासन और सिस्टम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। मामले को लेकर जनाक्रोश और दबाव दोनों बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जांच में जिसकी भी चूक या लापरवाही सामने आएगी, उस पर सख़्त कार्रवाई तय है।
अब पूरे प्रदेश की निगाहें SIT की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि इस मामले में न्याय और जवाबदेही किस दिशा में जाती है।
