।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक ,आज़मगढ़ । जिले के भूमि विकास बैंक फूलपुर के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हनुमंत सिंह ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया । इस पद के लिए मात्र एक नामांकन दाखिल होने से हनुमंत सिंह निर्विरोध निर्वाचन तय है।
फूलपुर ब्लाक परिसर में नामित निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार राजू कुमार के समक्ष भूमि विकास बैंक फूलपुर के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा जिलाउपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर और भाजपा पदाधिकारियों के साथ नामांकन किया। हनुमन्त सिंह का भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध होना निर्वाचन तय है ।
नामांकन के दौरान दिलीप सिंह बघेल, दुर्गेश अग्रहरि, नागेंद्र यादव, अमित सिंह, विमलेश पाण्डेय ,रत्नेश बिन्द ,घनश्याम गिरी ,हरिशंकर सोनी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तहसीलदार फूलपुर राजू कुमार ने बताया कि फूलपुर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक ही प्रत्याशी हनुमन्त सिंह ने नामांकन किया है। बुधवार को नामांकन पत्र की जांच और नाम वापसी होगी। इसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।
