शनिवार, 20 सितंबर 2025

एनडीपीएस एक्ट में दोषी को 6 माह 16 दिन की सजा, 1000 रुपये अर्थदंड भी लगाया!!

शेयर करें:


एनडीपीएस एक्ट में दोषी को 6 माह 16 दिन की सजा, 1000 रुपये अर्थदंड भी लगाया!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत थाना सेक्टर-20 पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी से आज एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।


थाना सेक्टर-20 पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 0063/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियुक्त राहुल उर्फ सूर्री, पुत्र मुन्नीलाल, निवासी जे0जे0 कॉलोनी, सेक्टर-10, थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर, को माननीय न्यायालय द्वारा दोषी पाया गया। न्यायालय ने उसे 6 माह 16 दिन का कठोर कारावास और 1000 रुपये का अर्थदंड दंडित किया। साथ ही, अर्थदंड न भरने की स्थिति में अतिरिक्त 3 दिन की सजा भुगतनी होगी।


पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत नशीले पदार्थों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ जारी सतत प्रयासों का परिणाम है। कमिश्नरेट ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाया जा सके।।