गाजियाबाद से अपहृत शशांक की सकुशल बरामदगी, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार!!
गौतमबुद्धनगर पुलिस की बड़ी सफलता, फिरौती की रकम लेने पहुंचे आरोपियों से मुठभेड़
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा, 15 सितम्बर 2025।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी सफलता मिली है। गाजियाबाद से अपहृत शशांक गुप्ता को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। थाना दनकौर पुलिस, स्वाट टीम, थाना ईकोटेक-1 और थाना बीटा-2 की संयुक्त कार्रवाई में 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए।
ऐसे हुआ अपहरण
9 सितम्बर 2025 को शशांक गुप्ता को बहला-फुसलाकर कार समेत अगवा कर लिया गया था। बाद में उनकी कार (बलेनो, UP-14 DC-8484) यमुना एक्सप्रेसवे पर लावारिस हालत में मिली। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने शशांक के परिजनों से 4 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की।
जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी निमय शर्मा और आलोक यादव पर भारी कर्ज था। दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची। योजना के तहत उनकी परिचित निशा उर्फ प्रीति ने शशांक से दोस्ती कर उन्हें मिलने बुलाया और वहीं से पूरा अपहरण किया गया।
50 लाख पर बनी ‘डील’
अपहरणकर्ताओं ने पहले 4 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन बातचीत के बाद सौदा 50 लाख रुपये पर तय हुआ। 14 सितम्बर को आरोपियों ने जेवर क्षेत्र के रामनेर रजवाहा के पास रकम लेने के लिए बुलाया। पुलिस पहले से ही सक्रिय थी और सर्विलांस टीम ने जगह की पहचान कर ली थी।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी
रात में पुलिस ने घेराबंदी की तो अपहरणकर्ताओं ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी—
- मोहित गुप्ता (फर्रुखाबाद)
- आलोक यादव (कन्नौज)
गोली लगने से घायल हो गए।
कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान तीन अन्य आरोपी—
- निमय शर्मा (नोएडा)
- श्यामसुंदर (कन्नौज)
- सुमित कुमार (फर्रुखाबाद)
गिरफ्तार कर लिए गए।
वहीं, दो आरोपी अंकित और निशा उर्फ प्रीति अभी फरार हैं।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों से
- घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी कार,
- 2 तमंचे .315 बोर, 3 जिंदा और 2 खोखे कारतूस,
- फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम
बरामद किए हैं।
पुलिस कमिश्नरेट की सराहना
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए टीमों की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ताओं को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।।
