ग्रेटर नोएडा: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। दिनांक 15/09/2025 को डायल 112 पर सूचना मिली कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची। मृतक की पहचान मनोज कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम बाचमियी थाना अमापुर, जनपद कासगंज (वर्तमान पता: पायलट कॉलोनी तिलपता) उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई।
जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी पिछले 13 महीने से अलग रह रही थी, जिससे वह डिप्रेशन में था। रात में युवक ने अपनी बेल्ट से फंदा बनाकर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।।
