सोमवार, 15 सितंबर 2025

सुल्तानपुर :महिला आरक्षियों ने जीता सेपक टकरॉ, जनपद का नाम किया रोशन।।|Sultanpur:Women constables won sepak takraw, brought glory to the district.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
महिला आरक्षियों ने जीता सेपक टकरॉ, जनपद का नाम किया रोशन।।
पुलिस अधीक्षक ने विजेताओं का किया सम्मानित।
दो टूक : सुलतानपुर जिले की महिला आरक्षियों ने उत्तर प्रदेश की 20 वीं सीनियर महिला,पुरुष सेपक टकरॉ चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया। बरेली स्थित स्वर्गीय डोरीलाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में महिला आरक्षी संध्या यादव एवं महिला आरक्षी रिचा मिश्रा ने प्रतिभाग कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर  कुँवर अनुपम सिंह ने दोनों महिला आरक्षियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
एसपी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में सहभागिता से पुलिस बल के जवानों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। यह सम्मान भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा देगा। सम्मान समारोह के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में मिली सफलता से दोनों महिला आरक्षियों ने न सिर्फ सुलतानपुर पुलिस का गौरव बढ़ाया है बल्कि जनपद की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं। पुलिस अधीक्षक ने आशा जताई कि आने वाले समय में आरक्षी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगी।