मुख्यमंत्री योगी ने “मिशन शक्ति-5.0” का किया भव्य शुभारंभ!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 20 सितंबर 2025
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के लोक भवन में “मिशन शक्ति-5.0” का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन भी किया गया। साथ ही, मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया और मिशन शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “मिशन शक्ति नारी गरिमा और सशक्तिकरण का प्रतीक है। यह महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”
गौतम बुद्ध नगर में कलेक्ट्रेट सूरजपुर स्थित एनआईसी सभागार में मुख्यमंत्री के शुभारंभ कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान जिले के माननीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम देखा और मिशन शक्ति के उद्देश्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में दादरी के विधायक तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी एवं श्रीचंद शर्मा, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर की देखरेख में किया गया।।