गुरुवार, 4 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा 50 हजार का इनामी साइबर अपराधी इमरान गिरफ्तार!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा 50 हजार का इनामी साइबर अपराधी इमरान गिरफ्तार!!

देव गुर्जर
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, थाना बिसरख पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त इमरान उर्फ तोतला को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस के अनुसार इमरान और उसके साथियों पर आरोप है कि वे फर्जी आईडी पर भारतीय सिम कार्ड लेकर ओटीपी/एसएमएस जैसी संवेदनशील जानकारी विदेशी नागरिकों तक पहुंचाते थे। इसके जरिए चीन और अन्य देशों से कंपनियों का डाटा हैक कर भारतीय नागरिकों से ठगी की जाती थी। साथ ही युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर उनसे साइबर फ्रॉड करवाया जाता था।


पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े एक चीनी नागरिक, एक नेपाली और एक भारतीय को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इमरान लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।


एडीसीपी सेंट्रल नोएडा श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी को चार मूर्ति से गिरफ्तार किया गया।।