गुरुवार, 4 सितंबर 2025

लखनऊ : GST का तोहफा,बाइक समेत क ई समान हुआ सस्ता।||Lucknow: GST gift, many items including bikes became cheaper.||

शेयर करें:
लखनऊ : GST का तोहफा,बाइक समेत क ई समान हुआ सस्ता।
दो टूक : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने जीएसटी सुधारों और कर दरों के पुनर्गठन को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी करार दिया है। कैट के अनुसार, इन सुधारों से छोटे व्यापारियों, उपभोक्ताओं और भारत की अर्थव्यवस्था को न केवल लाभ मिलेगा बल्कि यह कदम कर संरचना को सरल बनाएगा तथा उपभोग में भारी वृद्धि कर देश की आर्थिक गतिविधियों तथा व्यापार को नई गति देगा।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री तथा चांदनी चौक से सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का देश भर के व्यापारियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 400 से अधिक वस्तुओं पर कर कम करने के सुधारों से आम आदमी को रोजमर्रा के खर्चे में बड़ी राहत मिलेगी तथा कर व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त होगी। यह वास्तव में प्रधानमंत्री श्री मोदी की तरफ़ से देश को बड़ा दिवाली उपहार है । 

श्री खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इन जीएसटी सुधारों से घरेलू खपत में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। रिपोर्ट का अनुमान है कि आगामी त्योहारी सीजन में खपत में 7–8% की बढ़ोतरी होगी। यह उपभोक्ता खर्च में वृद्धि खुदरा व्यापार और छोटे दुकानदारों की बिक्री को सीधे लाभान्वित करेगी।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया ने कहा की सरकार ने बीमा सेवाओं को जीएसटी से मुक्त कर मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत दी है। इससे स्वास्थ्य और जीवन बीमा की प्रीमियम दरें और किफायती होंगी। महामारी के बाद और लगातार बढ़ती स्वास्थ्य लागत के बीच यह कदम आम परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा और बीमा कवरेज को प्रोत्साहन मिलेगा।

कैट प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा ने कहा की इन सुधारों से देश को बहुआयामी लाभ होंगे। कम जीएसटी दरें उपभोक्ताओं को अधिक खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करेंगी, जिससे बाज़ार की मांग बढ़ेगी वहीं बढ़ती मांग का सीधा लाभ छोटे दुकानदारों, खुदरा व्यापारियों और थोक विक्रेताओं को मिलेगा।उपभोग बढ़ने से उद्योगों को उत्पादन बढ़ाना होगा, जिससे रोजगार और औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।कर दरों के सरलीकरण से जीएसटी अनुपालन आसान और सस्ता होगा।
दो प्रमुख दरों के होने से कर संग्रहण बेहतर होगा और व्यापार जगत में स्थिरता आएगी। 
*जीएसटी की नई दरों से व्यापार में आएगी और तेजी*

कैट प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी एवं कैट से संदेश जैन, दीपक सेठी, कमल ग्रोवर,सीमा सिंह चौहान, राजीव बड़ेरिया,हिमांशु खरे, मनु शरत तिवारी, मनोज जसाठी, पुनीत हांडा,असगर अली,तरुण अग्रवाल,विशाल गुलाटी,वंदना आनंद ने कहा की ये सुधार केवल टैक्स में बदलाव नहीं हैं, बल्कि भारत के व्यापार का स्वर्णिम अध्याय हैं और आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा कदम है। आने वाले समय में इसका असर न सिर्फ छोटे व्यापारियों पर बल्कि पूरे राष्ट्र की आर्थिक प्रगति पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।”

जितेंद्र पचौरी ने कहा कि कृषि व्यापार में भी इसका लाभ मिलेगा साथ कि कृषको को ट्रेक्टर पर व अन्य उपकरण पर 12% से 5% जी एस टी होने पर बहुत लाभ होगा ।

कैट एवं कई व्यापारिक संस्थाओं के सदस्यों के विशेषज्ञों का मानना है कि इन सुधारों का भारत की जीडीपी पर सीधा असर होगा। उपभोग और औद्योगिक उत्पादन में तेजी से आगामी वित्तीय वर्ष में जीडीपी में अतिरिक्त 0.5% से 0.7% तक वृद्धि हो सकती है। इससे सरकारी राजस्व भी बढ़ेगा और भारत की वैश्विक आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
जीएसटी रिफार्म पर ब्यापारियों में परिचर्चा का हुआ आयोजन।
जी एस टी परिषद द्वारा, जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए तथा तथा परिचर्चा में जी एस टी परिषद के निर्णयों से भारत की अर्थव्यवस्था एवं भारतीय बाज़ार पर प्रभाव के विषय पर चर्चा  की गई
परिचर्चा बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता,नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पाण्डेय , ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ,प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल हसन, प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर कुमार, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा  नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, धर्मेन्द्र साहू, अंशू श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा राजेश गुप्ता, महिला इकाई की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती वृतिका शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद रहे

 चर्चा में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जीएसटी परिषद द्वारा 5% एवं 18% के दो स्लैब रखे जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा इससे भारत कि जनता को लाभ होगा तथा जनता की जेब पर कम बोझ पड़ेगा जिससे जनता की क्रय क्षमता बढ़ेगी। तथा जनता की क्रय क्षमता बढ़ने से देश में उत्पादों की मांग बढ़ेगी जिससे देश का एम  एस एम ई सेक्टर भी मजबूत होगा। व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा तथा उद्योग भी बढ़ेंगे। 
उन्होंने सरकार से ई कॉमर्स पॉलिसी एवं रिटेल ट्रेड पालिसी  की ओर अगला कदम रखने की अपेक्षा की ,संजय गुप्ता ने कहा परंपरागत व्यापारियों को बचाने के लिए शीघ्र अतिशीघ्र विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों के शिकंजे से बचाना होगा तभी देश के पंरपरागत व्यापारी बच पाएंगे
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने सीमेंट पर 28 %से 18% स्लैब किए जाने का दूरगामी परिणाम बताया , उन्होंने कहा रियल स्टेट सेक्टर को जितना बढ़ावा मिलेगा अन्य क्षेत्र के व्यापार भी उतने ज्यादा मजबूत होंगे क्योंकि रियल एस्टेट से फर्निशिंग, फर्नीचर ,पेंट ,हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य लगभग दो सौ  व्यापार जुड़े रहते हैं
उन्होंने जी एस  टी को और  सरल किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया
संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यक्तिगत जीवन बीमा एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा  पर जीएसटी 0 किए जाने के निर्णय को लाभकारी बताया। उन्होंने बताया इससे जनता को बचत होगी जिससे उनकी क्रय क्षमता बढ़ेगी जिसका सकारात्मक हो बाजार पर पड़ेगा
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने जीएसटी की विसंगतियों को और सरल किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने कहा व्यापारियों को स्लैब में परिवर्तन से सीधा लाभ नहीं मिलता है। सरकार को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि व्यापारी जीएसटी की लिखा पड़ी में कम उलझे
संगठन के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वर्गेश मिश्रा ने पेंट उद्योग को भी 18% से हटाकर 5% के स्लैब में किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने कहा पेंट उद्योग को कोई लाभ नहीं मिला
संगठन के ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ने जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी हटाने का स्वागत किया ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम एसी एवं टीवी पर 28%से 18% का स्लैब किए जाने का स्वागत किया 
अयोध्या  रोड के उपाध्यक्ष एवं चश्मा व्यापारी राजेश गुप्ता ने चश्मे को 12%  के स्थान पर 5% किए जाने का स्वागत किया लेकिन साथ ही साथ उन्होंने कहा चश्मा मेडिकल से सम्बंधित है। तथा अनिवार्य आवश्यकता है अतः इस  पर भी जीएसटी पूरी तरह से समाप्त किया जाना चाहिए
भूतनाथ के प्रभारी एवं मिठाई व्यवसायी दिनेश शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा रेस्टोरेंट क्षेत्र के व्यापारियों को इससे लाभ मिलेगा।
अभी तक कई तरह के स्लैब लगते थे। 
प्रदेश उपाध्यक्ष एवंफर्नीचर व्यापारी इकबाल हसन ने कहा फर्नीचर उद्योग को कोई लाभ नहीं मिला। 18% पहले भी था 18% अभी भी है। फर्नीचर पर भी जीएसटी कम होनी चाहिए थी
जीएसटी परिषद के निर्णयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा इस निर्णय से भारत की अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी। तथा एमएसएमई सेक्टर मजबूत होने से देश आत्मनिर्भर होकर आगे की ओर आगे बढ़ेगा ।।