गुरुवार, 4 सितंबर 2025

लखनऊ : दस हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे हुआ गिरफ्तार।||Lucknow : A reward of ten thousand rupees was offered to him and he was arrested by the police.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दस हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे हुआ गिरफ्तार।।
किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले मे चल रहा था फरार।
दो टूक : लखनऊ के थाना दुबग्गा पुलिस टीम ने दस हजार का इनामिया बदमाश अबूजर को मुखबिर की सहायता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्थानीय थाने मे दर्ज मामले मे फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार 
थाना स्थानीय पर दिनांक 15.06.2025 को वादी मुकदमा की नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष 

किशोरी के साथ छेडछाड़ व दुष्कर्म करते हुये जान से मारने की धमकी देना और किशोरी की अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने के सम्बन्ध में
पीडिता के परिजन की तहरीर पर बीते 16 जून 2025 को मु0अ0सं0 0262/2025 धारा 64(2) (F)/351(3) भा०न्या०सं० व 5/6 पाक्सो एक्ट व 67 IT ACT बनाम 1. कारी अबुजर पुत्र सज्जाद नि० अज्ञात 2. अबुजर का एक साथी कारी फैसल पुत्र अज्ञात निवासी कंघी टोला, सराँय माली खाँ चौक थाना चौक लखनऊ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
जिसमे छानबीन के दौरान मो० जफर पुत्र शेख निजामुद्दीन उम्र करीव 42 वर्ष नि0- कालीबाग तरौनी धमदहा दक्षिण वार्ड नं0-18 थाना धमदहा जिला पूर्णिया बिहार को गिरफ्तार कर दिनांक 07.08.2025 को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था।
आज दिनांक 04.09.2025 को मुकदमा उपरोक्त में फरार चल रहे 10 हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त मो० अबूजर पुत्र मो० सज्जाद निवासी आसिफनगर फरीदीपुर थाना दुबग्गा लखनऊ मूल पता-बैजनाथपुर काला बलुवा वार्ड नं0 03 काला बलुआ थाना रानीगंज अररिया बिहार उम्र-करीब 35 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर झाखर बाग अण्डरपास कोतवाली क्षेत्र दुबग्गा से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे धारा 65(1)/351(3) बी0एन0एस0 व 5/6 पाक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट में भेजा गया।

02-गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01- मो० अबूजर पुत्र मो० सज्जाद निवासी आसिफनगर फरीदीपुर थाना दुबग्गा लखनऊ मूल पता- बैजनाथपुर काला बलुवा वार्ड नं0 03 काला बलुआ थाना रानीगंज अररिया बिहार उम्र-करीब 35 वर्ष
03-पंजीकृत/अनावरित अभियोग-
01- मु0अ0सं0 0262/2025 धारा 65(1)/351(3)/249 (ख) बीएनएस 5/6 व 16/17 पोक्सो एक्ट एंव 67
आईटी एक्ट कोतवाली दुबग्गा लखनऊ