गौतमबुद्धनगर में तीसरा FDRC केंद्र शुरू, पारिवारिक विवादों के समाधान में मदद करेगा!!
नोएडा, 04 सितंबर 2025।
दो टूक:: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने आज थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत चेरी काउंटी चौकी में वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों के समाधान हेतु Family Dispute Resolution Clinic (FDRC) की तीसरी इकाई का शुभारंभ किया। यह केंद्र गलगोटिया विश्वविद्यालय के सहयोग से स्थापित किया गया है।
इस क्लिनिक में लीगल, मनोविज्ञान और व्यवहार विज्ञान के विशेषज्ञों की टीम उपलब्ध रहेगी, जो काउंसलिंग और मध्यस्थता के माध्यम से विवादों को सुलझाने का कार्य करेगी। कार्यक्रम में पुलिस व विश्वविद्यालय के बीच MOU पर हस्ताक्षर भी हुए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले नॉलेज पार्क (शारदा यूनिवर्सिटी) और सेक्टर-108 (एमिटी यूनिवर्सिटी) में FDRC संचालित हो रहे हैं, जिनके माध्यम से सैकड़ों परिवारों को जोड़ा जा चुका है।
शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं गलगोटिया विश्वविद्यालय के पदाधिकारी मौजूद रहे।।