गुरुवार, 4 सितंबर 2025

लखनऊ : जनलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow : Three accused of murderous attack arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
जनलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : जनपद उन्नाव के थाना बांगरमऊ क्षेत्र मे एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले मे पुलिस ने तीन आरोपी हरिशंकर,राजूपाल,बृजेश तिवारी उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक पीडित राजेश कुमार पुत्र स्व० जुराखन लाल मूल निवासी भगवन्तनगर पो०मल्लावां जनपद हरदोई वर्तमान पता 4-13/14 सुलभ आवास से0 6 गोमती नगर बिस्तार लखनऊ द्वारा थाना बांगरमऊ पर बीते 3 सितम्बर को तहरीर देते हुए सूचना दी कि मैं वर्तमान मे ब्लाक  गंज मुरादाबाद उन्नाव में लेखा परीक्षक के पद पर तैनात हूं। मैं और मेरा भंजा अभिषेक कुमार अपने कार्यलय से बापस घर जा रहा था रास्ते में प्रार्थी सागर ढाबा गंज मुरादाबाद पर रूका तभी ढाबा मालिक शानू शेख पुत्र शहनूर शेख निवासी ब्राहमण टोला गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ उन्नाव व उसके साथी लकी, हरिशंकर राजूपाल व 4-5 अन्य अज्ञात लोगो द्वारा मारपीट की गयी जिसमें मेरा भंजा अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया  । 
प्राप्त तहरीर के आधार पर  थाना बांगरमऊ पर मु0अ0सं0 542/2025 धारा 191(1)/191(2)/115(2)/117(2)/109/352/351(3) बीएनएस  पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 04.09.2025 को उ0नि0  सतीश चन्द्र द्विवेदी मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्तगण 1.हरिशंकर पुत्र कैलाश तिवारी निवासी ग्राम रूरी सादिकपुर थाना बेहटामुजावर जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष 2.राजूपाल पुत्र रामासरे निवासी ग्राम रघुरामपुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 36 वर्ष 3.बृजेश तिवारी उर्फ लक्की पुत्र राधाकृष्ण तिवारी निवासी गंज जलालाबाद थाना मल्लावां जनपद हरदोई को सागंर ढाबा गंज मुरादाबाद से मय घटना में प्रयुक्त एक अदद डण्डा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।