सूरजपुर पुलिस ने 4 वर्षीय बालक को सकुशल परिजनों को सौंपा!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 23 सितंबर 2025 – थाना सूरजपुर पुलिस की ‘मिशन शक्ति’ टीम ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 04 वर्षीय गुमशुदा बालक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार, 23.09.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस की मिशन शक्ति टीम अपने नियमित पेट्रोलिंग के दौरान सूरजपुर कस्बा बाजार में अकेले घूमते हुए एक छोटे बालक को देखा। बालक से वार्ता करने पर पता चला कि वह खेलते-खेलते अपने घर से दूर कस्बे के बाजार में पहुँच गया था।
मिशन शक्ति टीम ने तुरंत बालक की पहचान करने और उसके परिजनों तक पहुँचने की प्रक्रिया शुरू की। कुछ ही समय में टीम को पता चला कि बालक सूरजपुर कस्बे की शिव मंदिर वाली गली में अपने परिवार के पास रहता है। पुलिस ने तत्परता से बालक को उसके माता-पिता को सौंप दिया।
अपने बेटे को सकुशल पाकर बालक की माँ और मामा ने पुलिस और मिशन शक्ति टीम की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की संवेदनशील और जिम्मेदार कार्यशैली को उजागर किया।।