कासना पुलिस की बड़ी सफलता : 70 किलो कॉपर वायर चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर।
ग्रेटर नोएडा थाना कासना पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने प्रेसिशन सैनिटरी कम्पनी के गेट नंबर 2 के पास से 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए कॉपर वायर के 03 बण्डल (लगभग 70 किलो वजन) और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कासना पर मुकदमा संख्या 219/2025 धारा 317(5) बीएनएस एवं 4/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते
- मौहम्मद इबराज पुत्र शौकत अली, निवासी प्रेमनगर थाना मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर (बिहार), हाल पता सम्पत कॉलोनी थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर, उम्र 27 वर्ष।
- मोनू पुत्र राजेन्द्र, निवासी ग्राम सूरजपुर, थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर, उम्र 26 वर्ष।
- नाजिम पुत्र शमशाद, निवासी कैलाश नगर थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद, उम्र 26 वर्ष।
- राहुल पुत्र स्व. सोहनलाल, निवासी गाँव कुतुवगढ, थाना कंजावल, उत्तरी दिल्ली, उम्र 25 वर्ष।
- जीतू कुमार पुत्र सतवीर सिंह, निवासी बाल्मीकि मोहल्ला सूरजपुर, थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर, उम्र 24 वर्ष।
अपराध इतिहास
मुख्य अभियुक्त मोनू पर पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, चोरी, आबकारी अधिनियम और अवैध शस्त्र रखने के मुकदमे शामिल हैं। वर्ष 2018 से लेकर 2025 तक उसके खिलाफ कुल 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।
अन्य अभियुक्त मौहम्मद इबराज, राहुल, जीतू और नाजिम के खिलाफ भी ताजा मुकदमा संख्या 219/2025 थाना कासना पर दर्ज किया गया है।
बरामदगी
- 03 बण्डल कॉपर वायर (केबिल), वजन लगभग 70 किलो।
- अभियुक्त मोनू के कब्जे से एक अवैध चाकू।
- अभियुक्त नाजिम के कब्जे से एक अवैध चाकू।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से बताया गया कि लगातार अभियान चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य किया जा रहा है। इस सफलता से क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लगेगी और अपराधियों में पुलिस का खौफ स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।।