नोएडा: चाय की दुकान पर कुर्सी विवाद बना बवाल, छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, 4 गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत अल्फा-2 में स्थित एक चाय की दुकान पर मामूली सी कुर्सी को लेकर बड़ा विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों में लात-घूंसे और हाथापाई हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही थाना बीटा-2 पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मारपीट में शामिल दोनों गुटों के चार छात्रों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य छात्रों की पहचान की जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी !!