गौतमबुद्धनगर में 40 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई PET परीक्षा-2025!!
गौतमबुद्धनगर, 6 सितम्बर 2025।
दो टूक:: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)–2025 का प्रथम दिन जनपद गौतमबुद्धनगर के 40 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुआ। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई, जिसे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक इंतज़ाम किए थे।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा स्थित बालक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं—पेयजल, शौचालय, स्वच्छता, सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा प्रबंधन का जायजा लिया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा अवधि में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए और अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
परीक्षा उपस्थिति के आंकड़े भी सामने आए।
- प्रथम पाली : 17,592 में से 12,492 अभ्यर्थी उपस्थित, 5,100 अनुपस्थित।
- द्वितीय पाली : 17,592 में से 12,808 अभ्यर्थी उपस्थित, 4,784 अनुपस्थित।
डीएम ने बताया कि जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रही और अभ्यर्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।