इकोटेक-3 में मुठभेड़ : ₹15 हजार का इनामी बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। थाना इकोटेक-3 पुलिस और ₹15,000 के इनामी बदमाश के बीच सोमवार देर रात गोलचक्कर के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान अवनीश पुत्र हरपाल, निवासी बदायूं (वर्तमान पता हबीबपुर, इकोटेक-3) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक बरामद की। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पूछताछ में खुलासा
पुलिस पूछताछ में अवनीश ने बताया कि वह फैक्ट्रियों में चोरी की वारदातें करता है। उसके साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। वह शातिर चोरों के गैंग का मास्टरमाइंड और सरगना है, साथ ही कई मुकदमों में वांछित भी था।
आपराधिक इतिहास
अवनीश पर थाना इकोटेक-3 में चोरी और अन्य अपराधों से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
- मु0अ0सं0-241/2023 धारा 380/411 आईपीसी
- मु0अ0सं0-435/2024 धारा 305/331(4)/317(4)/317(2) बीएनएस
- मु0अ0सं0-479/2024 धारा 305/324(4)/331(4)/317(4)/317(2) बीएनएस
- मु0अ0सं0-508/2024 धारा 305/331(4)/317(4)/317(2) बीएनएस
- मु0अ0सं0-521/2024 धारा 305/331(4)/317(4)/317(2) बीएनएस