सोमवार, 29 सितंबर 2025

🚨 सेक्टर-20 पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को धर-दबोचा!!

शेयर करें:


🚨 सेक्टर-20 पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को धर-दबोचा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा: थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मो0 अरमान (पुत्र मो0 इदरीश) को गिरफ्तार किया, जो अवैध शस्त्र के साथ पकड़ में आया। यह गिरफ्तारी 28 सितंबर 2025 को सेक्टर-16ए फिल्म सिटी के पास की गई।

पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा और 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ। आरोपी का मूल निवासी बिहार के ग्राम सिराही बाजार, थाना राघोपुर, सिपोल है, जबकि वर्तमान में वह ग्राम निठारी, थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त पर थाना सेक्टर-20 में दर्ज मुकदमों का विवरण इस प्रकार है:

  • मु0अ0सं0 296/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
  • मु0अ0सं0 172/2025, धारा 60/63 आबकारी एक्ट

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कार्रवाई को सुरक्षा और कानून प्रवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।।