सोमवार, 29 सितंबर 2025

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का भव्य समापन, पीयूष गोयल ने स्वदेशी और निवेश को दिया बल!!

शेयर करें:


यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का भव्य समापन, पीयूष गोयल ने स्वदेशी और निवेश को दिया बल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा, 29 सितंबर: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) का तीसरा संस्करण सोमवार को भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों और उद्यमियों से स्वदेशी अपनाने और विकसित भारत 2047 के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी उद्योग और निवेश के लिए अनस्टॉपेबल रनवे पर है। सुरक्षित वातावरण, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को मिलने वाला प्रोत्साहन यूपी को निवेशकों की पहली पसंद बनाता है।

पीयूष गोयल ने कहा कि जीएसटी दरों में हाल ही में बदलाव स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा सुधार है, जो उपभोक्ताओं और व्यवसाय दोनों के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मेक इन इंडिया और स्वदेशी के आह्वान को दोहराते हुए कहा कि अब उत्पादन भारत में होना चाहिए और रोजगार भारतवासियों को मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना ने 750 से अधिक जिलों में 1200 से ज्यादा उत्पादों को वैश्विक पहचान दी है। उत्तर प्रदेश में तीन यूनिटी मॉल बनाए जा रहे हैं, जिनमें प्रदेश के 75 जिलों और पूरे देश के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। यह मंच खासकर महिला उद्यमियों और युवाओं के लिए अवसर बढ़ाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में इस वर्ष 3000 से अधिक नई औद्योगिक यूनिट्स लगने जा रही हैं, और प्रदेश में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे, हवाई अड्डे, जेवर एयरपोर्ट, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क और इनलैंड वाटरवेज जैसी परियोजनाएं हकीकत बन रही हैं।

UPITS को वैश्विक मंच बताया
गोयल ने कहा कि यूपीआईटीएस ने उत्तर प्रदेश की वस्तुओं को वैश्विक पहचान दी है। फिरोजाबाद का कांच, मुरादाबाद का ब्रास, बनारसी साड़ी, लखनऊ की चिकनकारी और आगरा के चमड़े जैसे उत्पाद अब दुनिया तक पहुंच रहे हैं।

समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री ने टीम यूपीईपीसी, टीम ओडीओपी, टीम सीएम युवा मिशन और टीम आईईएमएल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी उद्यमियों और उपस्थित लोगों से संकल्प लेने की अपील की कि वे स्वदेशी अपनाएंगे, ओडीओपी को प्रोत्साहित करेंगे, जीएसटी बचत का लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे और 2047 तक विकसित भारत बनाने में योगदान देंगे ।।