🟦 उत्तर प्रदेश पुलिस ने इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में अपनी कार्यप्रणाली का शानदार प्रदर्शन!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा, 26 सितंबर 2025 — उत्तर प्रदेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में अपने स्टॉल के माध्यम से नागरिकों को सुरक्षा, कानून और तकनीकी नवाचारों की जानकारी देकर जागरूक किया। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पुलिस स्टॉल “दण्ड से न्याय की ओर” थीम पर आधारित था, जिसमें STF, ATS, UP-112, यातायात पुलिस, महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर सेल, FSL, SDRF, GRP व फायर विभाग सहित विभिन्न इकाइयों ने अपने कार्यों और सेवाओं का प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस के UP-112 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल ने बताया कि उद्घाटन दिवस से ही बड़ी संख्या में नागरिक, विशेषकर युवा और उद्यमी स्टॉल पर पहुंचे। ATS और STF द्वारा प्रदर्शित आधुनिक हथियार व तकनीकी उपकरणों ने युवाओं में विशेष उत्साह पैदा किया। स्टॉल पर आगंतुकों को पुलिस की नई योजनाओं, सेवाओं और अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई।
साइबर सेल के स्टॉल पर डिजिटल अपराधों जैसे फ़िशिंग, रैंसमवेयर, मैलवेयर, AI-आधारित हमले, ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि से सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए और 1090, www.cyberpolice.uppolice.gov.in सहित संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
मिशन शक्ति 5.0 स्टॉल के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को महिला अपराध, साइबर सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, शुभ मंगल योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही छोटे बच्चों को गुड टच-बैड टच से जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी स्टॉल का भ्रमण कर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते दिखे।।