त्योहारों की सुरक्षा को लेकर धर्मगुरुओं संग पीस कमेटी मीटिंग!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 26 सितंबर 2025 – पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस कार्यालय सूरजपुर में डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा सेन्ट्रल जोन के सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की विशेष बैठक आयोजित की गई।
मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु कानून-व्यवस्था बनाए रखने में समुदाय का सहयोग सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर उपस्थित सभी धर्मगुरुओं और नागरिकों को शासनादेशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया और कहा गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने सभी से संवाद करते हुए कहा कि समुदाय का सहयोग ही सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की कुंजी है। उन्होंने धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों से अपील की कि वे अपने अनुयायियों और समाज के अन्य लोगों को जागरूक करें और त्योहारी समय में अनुचित गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस मीटिंग में उपस्थित सभी ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और त्योहारों के समय शांति बनाए रखने का भरोसा दिलाया।।