शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

नोएडा में 20 व 21 सितम्बर को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू!!

शेयर करें:


नोएडा में 20 व 21 सितम्बर को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-71 अंडरपास में सीलिंग लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 20 और 21 सितम्बर को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक यातायात डायवर्जन प्रभावी रहेगा।


  • 20 सितम्बर की रात से 21 सितम्बर सुबह तक: सेक्टर-52/होशियारपुर से पर्थला की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-71 अंडरपास से बाएं मुड़कर सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के सामने से यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • 21 सितम्बर की रात से 22 सितम्बर सुबह तक: सेक्टर-52/होशियारपुर से पर्थला की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-71 अंडरपास के बराबर से बाएं मुड़कर सेक्टर-71 यू-टर्न से अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।


यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करे!!