मंगलवार, 30 सितंबर 2025

📰 ऑपरेशन क्लीन-2 : सेक्टर-58 पुलिस ने 399 वाहनों की नीलामी कराई, 21.55 लाख की बोली लगी!!

शेयर करें:

📰 ऑपरेशन क्लीन-2 : सेक्टर-58 पुलिस ने 399 वाहनों की नीलामी कराई, 21.55 लाख की बोली लगी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के ऑपरेशन क्लीन-2 अभियान के तहत थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शनिवार को 399 वाहनों की नीलामी कराई। नीलामी की कार्यवाही माननीय न्यायालय के आदेश पर, डीसीपी नोएडा एवं एडीसीपी नोएडा के पर्यवेक्षण में की गई।

इस नीलामी में एमवी एक्ट में सीज 102 वाहन, आबकारी अधिनियम के 21 वाहन, माल मुकदमाती 240 वाहन और 36 लावारिस वाहन शामिल रहे। इनमें 04 ट्रक, 41 चारपहिया, 16 तीनपहिया और 338 दुपहिया वाहन रहे। सभी वाहनों का परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर से मूल्यांकन कराने के बाद समयावधि पूर्ण होने पर नीलामी संपन्न कराई गई।

नीलामी प्रक्रिया में कुल 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सर्वाधिक बोली 21 लाख 55 हजार रुपये की लगाई गई, जिसे श्री प्रदीप ने हासिल किया।

इस अवसर पर एसीपी द्वितीय नोएडा, थाना प्रभारी सेक्टर-58 सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

👉 ऑपरेशन क्लीन-2 अभियान के तहत पुलिस का लक्ष्य लावारिस, मुकदमाती और सीज वाहनों का निस्तारण कर सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण व अव्यवस्था से मुक्त कराना है।।