मंगलवार, 30 सितंबर 2025

नवरात्र पर सूरजपुर थाने में बालिकाओं संग पुलिस का विशेष आयोजन!!

शेयर करें:


नवरात्र पर सूरजपुर थाने में बालिकाओं संग पुलिस का विशेष आयोजन!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर।
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को सूरजपुर थाने पर नवरात्रि पर्व के अवसर पर विशेष आयोजन संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा के नेतृत्व में अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती शैव्या गोयल और सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय सेंट्रल नोएडा बी.एस. वीर कुमार ने सम्मिलित होकर बालिकाओं को स्नेहपूर्वक भोजन कराया और उनका उत्साहवर्धन किया।

आयोजन के दौरान उपस्थित बच्चियों को उपहार भी भेंट किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास झलक उठा। पुलिस अधिकारियों ने इस मौके पर संदेश दिया कि बेटियां न केवल शक्ति का प्रतीक हैं, बल्कि समाज के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव भी हैं।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का कहना है कि ऐसे आयोजन न सिर्फ महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व गरिमा को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक माहौल भी स्थापित करते हैं।।