मंगलवार, 30 सितंबर 2025

ऑपरेशन क्लीन-2: फेस-3 पुलिस ने 218 लावारिस वाहनों की कराई नीलामी, ₹26 लाख से अधिक की राशि प्राप्त!!

शेयर करें:


ऑपरेशन क्लीन-2: फेस-3 पुलिस ने 218 लावारिस वाहनों की कराई नीलामी, ₹26 लाख से अधिक की राशि प्राप्त!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर।
कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लावारिस वाहनों के निस्तारण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन-2 अभियान के तहत थाना फेस-3 पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 218 वाहनों की नीलामी कराई। इस नीलामी से कुल ₹26,11,400 की राशि प्राप्त हुई।

जानकारी के अनुसार, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन तथा डीसीपी सेंट्रल नोएडा और एडीसीपी सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में 29 सितंबर 2025 को यह नीलामी संपन्न हुई। वाहनों की निर्धारित समयावधि पूरी होने के बाद न्यायालय से आदेश प्राप्त कर परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर से उनका मूल्यांकन कराया गया था।

नीलामी प्रक्रिया में कुल 15 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें सबसे ऊंची बोली श्री आकिल ने लगाई, जिन्होंने 22 लाख 01 हजार रुपये में वाहनों को खरीदा। वहीं, थाना हाजा पर बरामद शराब के माल का भी निस्तारण किया गया, जिससे ₹4,10,000 की राशि प्राप्त हुई।

इस प्रकार कुल मिलाकर ₹26,11,400 की सरकारी राजस्व राशि निस्तारित हुई।

नीलामी के दौरान एसीपी प्रथम सेंट्रल नोएडा, थाना प्रभारी फेस-3 समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।