मंगलवार, 16 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा: सब-जूनियर कबड्डी बालिका ट्रायल सम्पन्न, 14 खिलाड़ी चयनित!!

शेयर करें:

ग्रेटर नोएडा: सब-जूनियर कबड्डी बालिका ट्रायल सम्पन्न, 14 खिलाड़ी चयनित!!

देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में जनपद स्तरीय सब-जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग का चयन ट्रायल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस ट्रायल में कुल 26 बालिकाओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 14 खिलाड़ियों का चयन अगले चरण के लिए किया गया है।


प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि ये चयनित खिलाड़ी आगामी 19 सितंबर को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में जनपद गौतमबुद्धनगर का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये सभी खिलाड़ी जनपद का नाम रोशन करेंगी और खेल जगत में नई पहचान बनाएंगी।


इस अवसर पर चयनित खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया और मंडल स्तर पर उत्कृष्ट खेल दिखाने की बात कही। चयनित खिलाड़ियों में आशु, प्राची, राधिका, मनीषा, ज्योति, साक्षी, संध्या, लवि, अंजू, माहि, रजिया और नरगिस शामिल हैं।।