मंगलवार, 16 सितंबर 2025

बिसरख पुलिस ने कपड़ों की दुकान से चोरी करने वाली दो महिलाओं को दबोचा, कार व सामान बरामद!!

शेयर करें:


बिसरख पुलिस ने कपड़ों की दुकान से चोरी करने वाली दो महिलाओं को दबोचा, कार व सामान बरामद!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना बिसरख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कपड़े की दुकान से चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्ताओं की पहचान जया पत्नी कांतीलाल और बीबी पत्नी मुन्ना निवासी आजादपुर, दिल्ली के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर को गैलेक्सी वेगा सोसायटी के सामने लगे साप्ताहिक बाजार में कपड़ों की दुकान से कपड़े और नकदी चोरी की गई थी। पीड़ित की तहरीर पर थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज किया गया।


16 सितंबर को पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दोनों महिलाओं को गैलेक्सी वेगा मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी के कपड़े, 700 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मारुति कार (डीएल 8 सीएडी 1104) बरामद हुई है।

पुलिस ने दोनों अभियुक्ताओं को जेल भेज दिया है।।