UP SI भर्ती 2025: ऐसे होगी मेरिट, फिजिकल टेस्ट में पास होने के नियम जानें!!
दो टूक:: उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 में कुल 4543 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 तय की गई है और प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चल रही है।
लिखित परीक्षा
- परीक्षा 400 अंकों की होगी।
- कुल 160 प्रश्न, समय 2 घंटे।
- सफल होने पर ही उम्मीदवारों को अगला चरण देना होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- पुरुष अभ्यर्थी: 4.8 किमी दौड़ 28 मिनट में।
- महिला अभ्यर्थी: 2.4 किमी दौड़ 16 मिनट में।
- तय समय से अधिक होने पर उम्मीदवार होंगे अयोग्य।
शारीरिक मानक (PST)
- पुरुष (सामान्य/ओबीसी): 168 सेमी, SC/ST: 160 सेमी।
- महिला (सामान्य/ओबीसी): 152 सेमी, SC/ST: 147 सेमी।
- महिला उम्मीदवारों का वजन: कम से कम 40 किलो।
मेरिट कैसे बनेगी
फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा और PET के अंकों के आधार पर बनेगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में गड़बड़ी पाए जाने पर उम्मीदवार बाहर कर दिए जाएंगे।
👉 उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन से पहले सभी पात्रता मानकों को ध्यान से पढ़ें और तैयारी में कोई कमी न छोड़ें।।