रविवार, 31 अगस्त 2025

नोएडा: मोरना गांव में आधी रात सक्रिय चोरों का गैंग, ग्रामीणों की सजगता से बची बड़ी वारदात!!

शेयर करें:


नोएडा: मोरना गांव में आधी रात सक्रिय चोरों का गैंग, ग्रामीणों की सजगता से बची बड़ी वारदात!!

देव गुर्जर!!

दो टूक!! नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के मोरना गांव में शनिवार देर रात चोरों के एक सक्रिय गैंग का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि रात करीब 2:30 बजे चोर घर की खिड़की काटकर अंदर घुस गए। इसी दौरान पड़ोसी की सजगता और ग्रामीणों की बहादुरी से बड़ी चोरी की वारदात टल गई।


सूत्रों के अनुसार, पड़ोसी ने गली में 8-10 संदिग्ध लोगों को देखा और उनकी चुपके से वीडियो भी बना ली। इसी बीच एक चोर घर के भीतर दाखिल हो गया। पड़ोसी ने तत्काल घर मालिक नरेंद्र को फोन कर घटना की जानकारी दी। जैसे ही नरेंद्र ने शोर मचाया, चोरों में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर उसकी पिटाई की और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।


ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस करीब एक घंटे देरी से मौके पर पहुंची। इससे पहले ही पकड़े गए चोर ने अपने साथियों को फोन कर दिया था। आरोप है कि चोरों के साथी गाड़ी लेकर उसे छुड़ाने भी पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता के चलते पुलिस के हवाले कर दिया गया।


ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित नरेंद्र का आरोप है कि पुलिस चोरी की घटनाओं को सुलझाने के बजाय उल्टा उसे ही धमका रही है कि उसने चोर की पिटाई क्यों की। ग्रामीणों का सवाल है कि पुलिस को चोरों की पिटाई से समस्या है या फिर गांव में सक्रिय इस गैंग को पकड़ने से?


गांव के लोगों ने बताया कि इसी गिरोह के कुछ सदस्य पहले भी हत्या, लूट और चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं। एडवोकेट अभिषेक सागर के घर से भी करीब 5-6 लाख रुपये की चोरी हो चुकी है, जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज है। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन पुलिस अब तक चोरी की घटनाओं को सुलझाने में नाकाम रही है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि यह गैंग दिन-दहाड़े भी सक्रिय है, लेकिन चौकी और कोतवाली पुलिस की लापरवाही के चलते लगातार घटनाएं हो रही हैं।


ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन इस सक्रिय गैंग पर कड़ी कार्रवाई करे और गांव में हो रही चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा करे। साथ ही जिस गाड़ी से चोरों को छुड़ाने लोग पहुंचे थे, उसकी भी जांच की जाए कि वह चोरी की तो नहीं है।।