गोण्डा- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (DLCC) एवं बैंकर्स अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई तथा उनके त्वरित एवं नियमानुसार निस्तारण हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बैंकर्स से कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टैंड-अप इंडिया, डीडीयूजीवाई, किसान फसल बीमा, एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों की समयबद्ध जांच एवं निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त होना चाहिए, जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को रोजगार और आर्थिक सहायता मिल सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनसुनवाई पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों व आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब की स्थिति कतई स्वीकार्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे बैंकर्स के साथ समन्वय बनाते हुए लाभार्थियों को समय से सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रभावशीलता तभी सिद्ध होगी जब उनका लाभ वास्तव में पात्र लोगों तक पहुंचे।
अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में संचालित सभी योजनाओं की मासिक समीक्षा की जाएगी और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।