शनिवार, 30 अगस्त 2025

नोएडा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने ड्रोन यूनिट व इंजन टेस्ट फैसिलिटी का किया लोकार्पण!!

शेयर करें:


नोएडा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने ड्रोन यूनिट व इंजन टेस्ट फैसिलिटी का किया लोकार्पण!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा!! भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा सेक्टर-81 स्थित रेफी एम फाइबर प्रा. लि. की रक्षा उपकरण एवं इंजन टेस्ट फैसिलिटी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने अत्याधुनिक ड्रोन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।


आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह इकाई देश की सबसे बड़ी रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई है। 2017 में मात्र 10 सदस्यों से शुरू हुई कंपनी आज 600 से ज्यादा इंजीनियरों को रोजगार दे रही है और आने वाले समय में 5000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्वरूप अब नोएडा में भी दिखाई दे रहा है।”


रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया ने देखा है कि संकल्प, साहस और विज्ञान के मेल से असंभव भी संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वही देश विश्व शक्ति बनेंगे जो नवाचार, तकनीक और संस्कृति का संतुलन स्थापित करेंगे।


यूपी रक्षा उत्पादन में अग्रणी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र शक्तिशाली बनता है। उन्होंने कहा कि पहले हमें हथियारों और रक्षा उपकरणों के लिए दुनिया पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सीएम ने कहा कि यह यूनिट नोएडा को डिफेंस हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।


सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पहले से ही 9 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां और 4 डिफेंस पीएसयू कार्यरत हैं। साथ ही 6 नोड्स – अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट में डिफेंस कॉरिडोर का तेजी से विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लखनऊ ब्रह्मोस मिसाइल का केंद्र बन चुका है, झांसी में डीडीएल का केंद्र स्थापित हो चुका है और अमेठी में एके-203 राइफल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।


ड्रोन प्रदर्शनी का अवलोकन

इस मौके पर रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने ड्रोन प्रदर्शनी का दौरा किया, जहां विभिन्न प्रकार के ड्रोन और उनकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। रेफी एम फाइबर कंपनी के चेयरमैन विकास मिश्रा ने कहा कि 2030 तक कंपनी का लक्ष्य है कि भारत को किसी अन्य देश से फाइटर प्लेन लेने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कंपनी हर महीने 150 से अधिक हाई-एल्टीट्यूड लॉजिस्टिक ड्रोन और 300 छोटे यूएवी का निर्माण कर रही है।


बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद

इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक पंकज सिंह व तेजपाल नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक व रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे!!