गोण्डा- महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटियाथोक में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार पासवान ने केक काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कन्या हमारे समाज की शक्ति और भविष्य की आधारशिला हैं। इनके जन्म पर खुशियां मनाना और सम्मान देना आवश्यक है। कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए। उन्होंने मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा पर भी जोर दिया।
जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने कहा कि आज समाज में बेटियों को बराबरी का हक मिल रहा है, लेकिन वास्तविक बदलाव तभी संभव होगा जब हर परिवार बेटी के जन्म को उत्सव के रूप में मनाए। जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि बालिकाओं को केवल विद्यालय भेजना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़ना भी जरूरी है। उन्होंने कन्याओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर एसपी द्विवेदी, पंकज कुमार राव, दिनेश कुमार, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार पटेल, प्रभाकर मिश्रा, मनोज कुमार वर्मा, सौरभ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।