रविवार, 31 अगस्त 2025

प्रवीण रंजन सिंह बने डीसीपी नोएडा, यूपी में 8 IPS अधिकारियों का तबादला!!

शेयर करें:

प्रवीण रंजन सिंह बने डीसीपी नोएडा, यूपी में 8 IPS अधिकारियों का तबादला!!

देव गुर्जर!!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में शामली, श्रावस्ती और कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, जबकि प्रवीण रंजन सिंह को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौतमबुद्धनगर (नोएडा) नियुक्त किया गया है।


आदेश के मुताबिक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को कानपुर देहात का एसपी, राहुल भाटी को श्रावस्ती का एसपी और नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का एसपी बनाया गया है।


तबादले की सूची:

  • राम सेवक गौतम – एसपी शामली से पीटीसी मुरादाबाद।
  • अरविंद मिश्रा – एसपी कानपुर देहात से एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ।
  • धनश्याम – एसपी श्रावस्ती से एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ।
  • श्रद्धा नरेंद्र पांडेय – सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से एसपी कानपुर देहात।
  • राहुल भाटी – एसपी एसटीएफ लखनऊ से एसपी श्रावस्ती।
  • लाखन सिंह यादव – डीसीपी गौतमबुद्धनगर से सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़।
  • नरेंद्र प्रताप सिंह – एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक बागपत से एसपी शामली।
  • प्रवीण रंजन सिंह – अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर से डीसीपी नोएडा।