गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड में नया मोड़: अंतिम संस्कार के वीडियो से बदल गई कहानी!!
देव गृर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा!! निक्की भाटी हत्याकांड में पुलिस जांच के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर सामने आए अंतिम संस्कार के वीडियो ने पूरे मामले की दिशा बदल दी है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि निक्की की चिता को उसके ससुर ने मुखाग्नि दी थी। जबकि अब तक आरोप लगाया जा रहा था कि पति और ससुराल वाले निक्की का अंतिम संस्कार करने के बाद वहां से भाग गए थे। इस वीडियो ने उस दावे को गलत साबित कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच अब इस बिंदु पर भी केंद्रित हो गई है कि अगर निक्की की हत्या हुई थी, तो फिर अंतिम संस्कार के वक्त दोनों परिवार—मायके और ससुराल पक्ष—एक साथ क्यों मौजूद थे। यह सवाल मामले को और उलझा रहा है।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ अंतिम संस्कार से जुड़े साक्ष्यों की भी पड़ताल कर रही है।