मंगलवार, 26 अगस्त 2025

गोण्डा- शिवभक्तों ने लिखा यूपी सीएम को पत्र, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की हुई मांग

शेयर करें:
गोण्डा- कजरीतीज के अवसर पर राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने पोर्टरगंज में हेल्थ कैंप लगाया। इस अवसर पर आने वाले अनेक भक्तो से सीएम के नाम पत्र भी यहाँ लिखवाया गया। पत्र मे मांग हुई की प्राइवेट स्कूलों की जो फीस के नाम पर मनमानी है, इस पर प्रदेश सरकार लगाम लगाने के लिए प्रदेश में बिल लेकर आए। यहाँ रहे छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने बताया कि बाबा दुखहरण नाथ में बहुत ताकत है। हमारे यहां मान्यता है कि जो बाबा दुखहरण नाथ पर जलाभिषेक करता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। तो हमने भी श्रद्धालुओं से यह अपील की है कि वह बाबा दुखहरण नाथ से मांग करें कि प्रदेश सरकार फीस बिल रेगुलेशन लेकर आए और जनता को प्रसन्न करें। इसी को लेकर 35703 श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के नाम पर पत्र लिखा है। शिवम ने बताया की इस पत्र को हमने स्पीड पोस्ट के माध्यम से आगे भेजा है, 2 से 3 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचेगी और आशा है की मुख्यमंत्री जी छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फीस बिल लाने का कार्य करेंगे। जिला महामंत्री आलोक गुप्ता ने बताया कि जबतक उप्र में फीस बिल रेगुलेशन नहीं आएगा, तब तक हम लोग कार्यक्रम के माध्यम से जनता को जागरूक करके सरकार को संदेश देते रहेंगे।