गौतमबुद्धनगर
नोएडा में मोबाइल स्नैचिंग गिरोह पकड़ा, 5 फोन व अवैध हथियार बरामद!!
नोएडा, 26 अगस्त 2025।
दो टूक:: थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी/स्नैचिंग के 5 मोबाइल फोन, दो अवैध चाकू, एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक टीवीएस मोटरसाइकिल और 6,900 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
थाना पुलिस ने बताया कि स्थानीय इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से तीनों आरोपियों को दादरी रोड स्थित सोम बाजार कट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—
- सचिन पुत्र राजेश कुमार (निवासी फिरोजाबाद, फिलहाल सदरपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा, उम्र 26 वर्ष)
- शेखर पुत्र संतोष (निवासी हाथरस, फिलहाल खजूर कॉलोनी, सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, नोएडा, उम्र 23 वर्ष)
- दशरथ पुत्र तेजराम (निवासी सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, नोएडा, उम्र 24 वर्ष)
ऐसे करते थे वारदात
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मिलकर मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं अंजाम देते थे। बाद में चोरी किए गए मोबाइल फोन को राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच दिया करते थे।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
तीनों आरोपी पहले से भी कई मामलों में लिप्त पाए गए हैं।
- सचिन पर चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें सेक्टर-39 और सेक्टर-20 थानों के कई गंभीर मामले शामिल हैं।
- शेखर पर 4 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।
- दशरथ पर 2 मामले दर्ज हैं, दोनों सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से संबंधित हैं।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों से निम्न सामान बरामद किया—
- 05 मोबाइल फोन (स्नैचिंग/चोरी के)
- 02 अवैध चाकू
- 01 अवैध तमंचा (.315 बोर)
- 01 टीवीएस मोटरसाइकिल
- 6,900 रुपये नकद (पूर्व मामलों से संबंधित)
पुलिस की सख्त कार्रवाई
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल के अनुसार, अपराधियों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।।