सोमवार, 11 अगस्त 2025

सुल्तानपुर :कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बाजीगर वर्मा पर नया मुकदमा दर्ज।Sultanpur:A new case has been filed against notorious history sheeter Baazigar Verma.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बाजीगर वर्मा पर नया मुकदमा दर्ज।
असलहाधारियों के साथ धमकाने का आरोप।
दो टूक : सुल्तानपुर/जौनपुर जिले में अपराध की दुनिया का कुख्यात चेहरा और कथित सपा नेता जितेंद्र कुमार वर्मा उर्फ बाजीगर पर रविवार को नया मुकदमा दर्ज हुआ है। सरपतहां थाना पुलिस ने यह कार्रवाई वादी राकेश कुमार सिंह निवासी सूरापुर की तहरीर पर की है। मुकदमा जान से मारने की धमकी समेत कई गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ है।

राकेश सिंह का आरोप है कि 8 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे बाजीगर वर्मा दर्जनों असलहाधारी साथियों के साथ उनकी सूरापुर स्थित दुकान पर पहुंचा। उसने 2005 में हुई उनके चाचा वीरेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या के मामले में पैरवी न करने का दबाव बनाते हुए गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार, बाजीगर वर्मा का आपराधिक इतिहास लंबा है और उसके खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, धमकी व आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
ज्ञात हो कि बाजीगर वर्मा को सुल्तानपुर के जिला सत्र न्यायालय ने 2005 के सूरापुर चौराहे पर हुई हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन वह फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर है। बताया जाता है कि वह क्षेत्र में असलहाधारियों के काफिले के साथ खुलेआम घूमकर दहशत फैलाता है। वह सुल्तानपुर के बहुचर्चित जेल कांड का भी मुख्य आरोपी है और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अजय मिश्र से दुर्व्यवहार कर चुका है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।