सोमवार, 11 अगस्त 2025

मऊ : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूल में विशेष अभियान,दिया बचाव का सन्देश।।||Mau: Special campaign in school on National Deworming Day, message of prevention given.||

शेयर करें:
मऊ : 
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूल में विशेष अभियान,दिया बचाव का सन्देश।।
सीएचसी कोपागंज के अधीक्षक ने बच्चों के साथ खाई अल्बेंडाजोल की गोली।
दो टूक : जनपद मऊ कोपागंज  में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कोपागंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनील कुमार ने कोपागंज ब्लाक के अंतर्गत आने वाले कई विद्यालयों को स्कूलों पर बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई कंपोजिट विद्यालय कोपागंज  का दौरा किया। उन्होंने बच्चों के साथ कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल की गोली खाई।
डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन बच्चों में कृमि संक्रमण को दूर करने के लिए किया जाता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार लाना है।बताया कि एल्बेंडाजोल की दवा खाली पेट नहीं खानी है, साथ ही एल्बेंडाजोल दवा के भ्रांतियां के बारे में  डाक्टर साहब ने कहा यह दावा गुणवत्तापूर्ण है और बच्चों में इसके खाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं
कृमि मुक्ति दिवस के उद्देश्य:
कृमि संक्रमण को रोकना :
 बच्चों में कृमि संक्रमण की समस्या आम है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
स्वास्थ्य को बेहतर बनाना : 
कृमि मुक्ति दवा खाने से बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होता है और वे कुपोषण से बच सकते हैं।
- *जागरूकता बढ़ाना*: इस पहल के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है
दवा खाने के लाभ:
कुपोषण को रोकना,कृमि संक्रमण कुपोषण का एक प्रमुख कारण हो सकता है। दवा खाने से बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है।
स्वास्थ्य समस्याओं को कम करना: 
कृमि संक्रमण से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। दवा खाने से इन समस्याओं को कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अंबार नकी अनुदेशक शशि प्रभा सहित अन्य शिक्षक तथा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।