मऊ :
भाजपा नेता के पिता के निधन पर टूटी दलीय सीमाएं।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत शमशाबाद गांव के प्रतिष्ठित नागरिक व सरपंच रहे स्व. ठाकुर हरिपाल सिंह के बड़े पुत्र व करहां के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविभूषण प्रताप सिंह के पिता नलकूप विभाग से रिटायर्ड जूनियर इंजीनियर राजेन्द्र प्रसाद सिंह नहीं रहे। वे कुछ महीनों से अवस्थाजनित बीमारियों के कारण अस्वस्थ थे। उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में रविवार रात 01 बजकर 38 मिनट पर अंतिम सांस ली।
बता दें कि राजेन्द्र प्रसाद सिंह बेहद शालीन, मिलनसार, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, स्वाबलंबी व संतुलित जीवन शैली वाले स्वभाव के धनी थे। अपने विभाग के कार्यकाल में उनकी निष्ठा व ईमानदारी पर उन्हें उपहार स्वरुप महा ट्यूवेल की सौगात दी गयी थी। उनके इकलौते पुत्र जहां हरिपालजी स्मारक पीजी कॉलेज व फार्मेसी कॉलेज दरौरा के संस्थापक प्रबंधक हैं, वहीं श्री टॉवर इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर शोरुम के डायरेक्टर भी हैं। बड़े भतीजे शशिभूषण प्रताप सिंह बड़ौदा यूपी बैंक के सेवानिवृत्त क्षेत्रीय सहप्रबंधक सहित विनायक हार्डवेयर व डिजिटल लाइब्रेरी के संचालक हैं। अन्य दो भतीजे बालेन्द्र भूषण प्रताप सिंह दीवानी न्यायालय में जहां वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, वहीं नागेंद्र भूषण प्रताप सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य।
उनके पिता के निधन की खबर पाकर सोमवार सुबह अंतिम दर्शन को जनसैलाब उमड़ पड़ा और सभी दलीय सीमाएं टूट गईं। पूर्वांचल के अनेक जनपदों से पहुंचे गणमान्य एवं जन सामान्य लोंगो ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार अपराह्न बनारस के हरिश्चंद्र गंगा घाट पर किया गया। पौत्र रुद्र प्रताप सिंह आशुतोष ने नम आँखों से मुखाग्नि दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मऊ गनेश सिंह, जहानागंज ब्लॉक प्रमुख रमेश कन्नौजिया, गाजीपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम सिंह, नगर पालिका मऊ के पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ डिम्पल जायसवाल, पूर्व प्रमुख रामवृक्ष यादव, ब्लॉक प्रमुख मुहम्मदाबाद गोहना रानू सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालबहादुर यादव व सुबाष सिंह, बसपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर धर्म सिंह गौतम, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कुँवर अनुराग सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह, महेंद्र यादव व विक्की वर्मा, अधिवक्ता संजीव द्विवेदी, महाप्रधान रामदरश यादव व रवि पासी, प्रधान श्याम बिहारी जायसवाल,किसान नेता नागेंद्र सिंह, सपा नेता अमीरुल्ला खां, कांग्रेस नेता रिज़वानउल्लाह खां, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष चौधरी, प्रबंधक नैयर आलम, अतुल सिंह, मुन्ना सिंह, समाजसेवी विजय सिंह गब्बर, शहजादे खां, सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।