सोमवार, 11 अगस्त 2025

सुल्तानपुर :चंदन शर्मा हत्याकांड: मुख्य आरोपी सचिन यादव गिरफ्तार।।||Sultanpur:Chandan Sharma murder case: Main accused Sachin Yadav arrested.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
चंदन शर्मा हत्याकांड: मुख्य आरोपी सचिन यादव गिरफ्तार।।
दो टूक : जयसिंहपुर (सुलतानपुर)
बहुचर्चित चंदन शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में  इस्तेमाल   आला कत्ल कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी पर पहले से डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार, सचिन यादव के खिलाफ जयसिंहपुर, कूरेभार और गोसाईंगंज थानों में कई मामले दर्ज हैं। घटना की रात तीनों आरोपी भाई—अमित यादव, पिंटू यादव और सचिन यादव—कार में सवार थे, जिसे सचिन चला रहा था।

हत्या के बाद तीनों भाइयों ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर रुककर घटना की जानकारी ली। जब उन्हें चंदन शर्मा की मौत की खबर मिली तो वे करीब तीन घंटे बाद अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए। इसके बाद सचिन यादव कार को लेकर आजमगढ़ गया, जहां उसकी मरम्मत कराई, फिर अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र में स्थित लता केमिकल प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में खड़ी कर छिपा दी। वह इस दौरान अलग-अलग ठिकानों पर छिपता रहा।

पुलिस ने रविवार शाम को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करमदासपुर अंडरपास से सचिन यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस के पास हत्याकांड के दौरान भागते समय कार का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त की रात जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बझना गांव निवासी बीमा अभिकर्ता चंदन शर्मा का एक जेसीबी चालक से विवाद हुआ था। आरोप है कि इसी विवाद के बाद आरोपियों ने आक्रोशित होकर सुनियोजित तरीके से कार से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

इस मामले में पहले आरोपी अमित यादव ने एक अन्य मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। दूसरा आरोपी पिंटू यादव शनिवार दोपहर पीढ़ी टोल प्लाजा, सेमरी रोड के पास से गिरफ्तार हुआ और जेल भेजा गया। सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन यादव को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।