रविवार, 10 अगस्त 2025

सुल्तानपुर :पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यूनर और ट्रेलर ट्रक में भिड़ंत,बड़ा हादसा टला।।||Sultanpur: Fortuner and trailer truck collide on Purvanchal Expressway, major accident averted.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यूनर और ट्रेलर ट्रक में भिड़ंत,बड़ा हादसा टला।।
दो टूक  : सुल्तानपुर जनपद क्षेत्र पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 132.1 पर रविवार को फॉर्च्यूनर और ट्रेलर ट्रक में टक्कर हो गई,जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार,ट्रेलर ट्रक मुंबई से असम जा रहा था,जिसे सुनील कुमार यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी मुजफ्फरपुर थाना कंधरा जिला आजमगढ़ चला रहे थे। ट्रक में वे अकेले सवार थे। इसी दौरान गाजियाबाद से पटना जा रही फॉर्च्यूनर कार जिसे शिवकुमार यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी कनमणि इंदिरा पुरम थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद चला रहे थे ट्रक के दाहिनी ओर से टकरा गई। टक्कर लगने से फॉर्च्यूनर का अगला बायां टायर फट गया और बाईं ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि फॉर्च्यूनर को बचाने के प्रयास में ट्रेलर ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। हादसे के समय दोनों वाहनों में केवल चालक मौजूद थे। इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।