रविवार, 10 अगस्त 2025

लखनऊ :बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसाई के घर में 4 लाख नगदी समेत जेवरात की चोरी।||Lucknow:Fearless thieves stole jewellery and cash worth Rs 4 lakh from a cloth merchant's house in broad daylight.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसाई के घर में 4 लाख नगदी समेत जेवरात की चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने तीन दिन पूर्व बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े बंद मकान को निशाना बनाते हुए घर में घुस आलमारी के लॉकर का लॉकर तोड़ लाखों की नगदी समेत आभूषण चोरी कर फरार हो गए । घर लौटी मकान मालिक की पत्नी ने मामले की जानकारी अपने पति समेत पुलिस कंट्रोल रूम को दिया । पत्नी की सूचना पर घर पहुंचे भवन स्वामी ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी।
विस्तार:
जानकारी के मुताबिक आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर - एम में अपनी पत्नी वंदना शर्मा संग रहने वाले कपड़ा व्यवसाई अभय शर्मा की माने तो उन्होंने अपने मकान के निचले तल को किराए पर दे  रखा है । बीते बुधवार को वह अपनी दुकान पर चले गए और उनकी पत्नी अपनी मां के घर चली गई थी । शाम करीब 7 बजे घर लौटी पत्नी ने देखा कि कमरे में रखी आलमारी खुली हुई थी और कमरे में पूरा सामान बिखरा पड़ा था । अलमारी का लॉकर भी खुला हुआ था जिसमें रखी 4 लाख की नगदी समेत दो सोने की अंगूठी, एक चेन व कान की झुमकी आदि गायब थी । पत्नी वंदना ने घर में चोरी की जानकारी फोन पर पति अभय को देकर मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अभय शर्मा ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी ।
प्रभारी निरीक्षक आशियाना  छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर शनिवार मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।