रविवार, 10 अगस्त 2025

लखनऊ :साइबर ठगों ने रिस्तेदार बन युवती से आनलाइन 28 हजार रुपये ठगे।||Lucknow:Cyber fraudsters posed as relatives and defrauded a girl of Rs 28,000 online.||

शेयर करें:
लखनऊ :
साइबर ठगों ने रिस्तेदार बन युवती से आनलाइन 28 हजार रुपये ठगे।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को जालसाजों ने निशाना बना फोन काल पर रिस्तेदार बन युवती से आनलाइन 28 हजार रुपये ट्रांसफर करा हड़प लिया। 
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक आशियाना क्षेत्र के माली टोला बंगला बाजार निवासी जिज्ञासा वर्मा पुत्री हरिहर नाथ के अनुसार बीते दो माह पूर्व 7 जून को साइबर ठगो ने खुद को उनका रिश्तेदार बता झांसे में लेकर आनलाइन 28 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया। वहीं पीड़िता का कहना था कि उसने अपने संग ठगी का एहसास होने पर साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।