रविवार, 10 अगस्त 2025

लखनऊ : किसान पथ के किनारे मिला युवक का शव,हत्या की आशंका।।||Lucknow : Body of a youth found on the side of the road near PGI area, murder suspected.||

शेयर करें:
लखनऊ :किसान पथ के किनारे मिला युवक का शव,हत्या की आशंका।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
पीजीआई इलाके में रविवार सुबह घर से निकले युवक का शव शाम को किसान पथ के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिलने से इलाके मे सनसनी राहगीरों के सूचना पर पहुची पुलिस ने जुटी भीड़ शव की शिनाख्त के परिजनों को सूचना दी, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। परिजनों की मौजूदगी मे विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। 
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई इलाके के कल्ली पश्चिम निवासी रमेश गौतम (32) पुत्र गंगा प्रसाद प्राइवेट नौकरी करते थे। रविवार सुबह गांव के ही सुनील और रंगा के साथ घर से निकले थे लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। देर शाम शहीदपथ किनारे झाड़ियों में शव पड़ा होने की सूचना मिली। भाई राज कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। शरीर पर चोटों के निशान थे। राज कुमार ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।
मृतक के भाई राज कुमार ने बताया कि रमेश की पत्नी कई साल पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी। छह साल की एक बेटी है। 
◆थाना पीजीआई प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रमेश शराब पीने का आदी था विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।।