लखनऊ :
PGI पुलिस ने 19 लोगों को किया गिरफ्तार,शांति भंग मे की चलान।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हुड़दंग मचाकर अराजकता फैलाने वाले 19 युवकों को गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 बीएनएसएस में कार्रवाई करते हुए समक्ष न्यायालय में प्रस्तुत किया ।
विस्तार :
थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से हुडदंग मचा कर बवाल करने वाले 19 लोगों के विरुद्ध विधिक कर्रवाई कघ गई है
◆शांति भंग मे की कार्यवाही-
1. रितिक मुरारी पुत्र कृष्ण मुरारी भीम टोला खरिका तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष
2. प्रभात सिंह पुत्र विक्रमादित्य सिंह निवासी- सिंगार नगर थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष
3. शिवम सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह निवासी गीतापल्ली थाना आलमबाग जनपद लखनऊ उम्र 31 वर्ष
4. रितेश मुरारी पुत्र कृष्ण मुरारी भीम टोला खरिका तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ उम्र 25 वर्ष
5. जीत सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी म0नं0 1240 कनोसी फाटक थाना कृष्णानगर लखनऊ उम्र 25 वर्ष
6. अंकित पुत्र सुरेश कुमार निवासी- भगवती बिहार खरिका तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 21 वर्ष
7. प्रियांशू पुत्र अमरदीप निवासी- भीम टोला खरिका तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 21 वर्ष
8. आकाश गौतम पुत्र दिलीप कुमार निवासी- मार्टिन पुरवा, हजरतगंज थाना गौतमपल्ली लखनऊ उम्र 22 वर्ष
9. राहुल कुमार पुत्र स्व० मेवा लाल निवासी भीम टोला खरिका तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 34 वर्ष
10. सचिन गौतम पुत्र रामचन्द्र निवासी तोंदे खेडा थाना आशियाना लखनऊ उम्र 27 वर्ष
11. अभिषेक गौतम पुत्र अशोक गौतम निवासी भीम टोला खरिका तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 28 वर्ष
12. हरिओम उर्फ सनम पुत्र दीपक सिंह निवासी केशवपुरी देहरादून उतराखण्ड हाल पता शनि मंदिर चौराहा तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 26 वर्ष
13. शिवम पुत्र हरीराम यादव निवासी बाबू खेड़ा यादव, थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 19 वर्ष,
14. सरोहन पुत्र स्व० सहदेव निवासी ग्राम गजबरियन खेड़ा, कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 35 वर्ष
15. अंकुश गौतम पुत्र विजय शंकर निवासी पाल टैन्ट हाऊस के पास, कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 23 वर्ष
16. लवलेश गौमत पुत्र विजय शंकर गौतम निवासी पाल टैन्ट हाउस के पास, ग्राम कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 30 वर्ष
17. लवकुश गौतम पुत्र विजय शंकर गौतम निवासी पाल टैन्ट हाउस के पास, ग्राम कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 25 वर्ष।
18- शिवम यादव कुमार निवासी सेक्टर 3 वृन्दावन योजना पीजीआई लखनऊ।
19- आरव सिंह निवासी वृन्दावन योजना पीजीआई लखनऊ ।।